सीजेआय बोबडे की मां के साथ ढाई करोड की जालसाजी
नागपुर/प्रतिनिधि/दि.९ – सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शरद बोबडे की मां के साथ ढाई करोड रूपये की जालसाजी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संदर्भ में सीताबर्डी पुलिस ने मंगलवार की देर रात अपराध दर्ज करते हुए तापस घोष नामक आरोपी को हिरासत में लिया है.
सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नागपुर के आकाशवाणी चौक पर बोबडे परिवार की पुश्तैनी जमीन है. जहां पर सीजन लॉन तैयार किया गया है. करीब 10 वर्ष पुर्व यह लॉन तापस घोष को चलाने हेतु दिया गया था. जिससे होनेवाली आय का हिसाब-किताब तापस घोष और उसकी पत्नी द्वारा इस लॉन की मालकी न्या. शरद बोबडे की मां मुक्ता बोबडे के नाम पर है, जो काफी वयोवृध्द है और इन दिनों बीमार चल रही है. घोष दम्पत्ति ने मुक्ता बोबडे की इस स्थिति का फायदा उठाते हुए लॉन के किराये के रूप में वसूल की गई रकम में हेराफेरी की और फर्जी पावतीबुक तैयार करते हुए किराये की रकम हडप ली. विगत अनेक वर्षों से चल रहा यह मामला कुछ दिनों पूर्व बोबडे परिवार के ध्यान में आया. जिसके बाद इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी गयी. पश्चात पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला कि, घोष दम्पत्ति ने इस दौरान करोडों रूपयों की गडबडी की है. जिसके आधार पर मंगलवार की देर रात सीताबर्डी पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.