संभाग के लिए वैक्सीन के ढाई लाख डोज मिले
तेजी से चल रहा कोविड टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण का काम
अमरावती/प्रतिनिधि दि.15 – अमरावती संभाग में चल रहे कोविड टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण हेतु स्वास्थ्य महकमे की ओर से अमरावती संभाग को 2 लाख 41 हजार 210 डोज की नई खेप प्राप्त हुई है. विगत गुरूवार की रात मिली इस खेप में कोविशिल्ड व को-वैक्सीन की डोज का समावेश है. ऐसी जानकारी स्वास्थ्य सुत्रों द्वारा दी गई है.
बता दें कि, विगत 1 मार्च से कोविड टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयुवाले बुजुर्ग नागरिकों तथा 45 वर्ष से अधिक आयुवाले बीमार व्यक्तियों को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है. इस अभियान को पात्र लाभार्थियों द्वारा बेहतरीन प्रतिसाद मिल रहा है. साथ ही शुरूआती दौर में जो तकनीकी दिक्कतें उत्पन्न हुई थी, उन्हें भी दूर कर लिया गया है. इससे पहले टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण हेतु 93 हजार डोज प्राप्त हुए थे. वहीं अब 2 लाख 41 हजार डोज की खेप प्राप्त हुई है. जिनका जिलानिहाय वितरण किया जा रहा है.
-
किस वैक्सीन के कितने डोज
कोविशिल्ड – 1 लाख 84 हजार
को-वैक्सीन – 97 हजार 280
कुल – 2 लाख 41 हजार 280
-
जिलानिहाय वितरण
जिला कोविशिल्ड को-वैक्सीन
अमरावती 38,000 19,600
बुलडाणा 34,000 19,600
वाशिम 16,000 19,600
अकोला 22,000 19,600
यवतमाल 34,000 —