भैस के पेट से निकला ढाई तोला सोना
वाशिम /दि.29– वाशिम जिले के सारसी गांव में एक अजीबो-गरीब घटना घटित हुई है. जब रामहरी भोयर की भैस की पेट से ढाई तोला सोना निकला. इस घटना के सामने आते ही पूरे परिसर में इस भैस को लेकर उत्सुकता जाग गई. परंतु जब पूरा मामला सामने आया, तो हर कोई हंसने लगा.
जानकारी के मुताबिक पेशे से किसान रहने वाले रामहरी भोयर बीती शाम अपने खेत से घर आते समय सोयाबीन की फल्लियां लेकर आए थे और रात के समय घर की महिलाएं सोयाबीन की फल्लियों को छिल रही थी. इस समय सोयाबीन फल्ली के छिलकों को एक थाली में जमा किया गा था. जिसमें घर की एक महिला ने अपने गले में रहने वाली ढाई तोले की पोत निकालकर रख दी और सुबह इसी थाली को भैस के सामने रख दिया गया. ताकि वह सोयाबीन फल्ली के छिलकों को खा ले. इस समय छिलकों के साथ-साथ भैस सोने की पोत को भी निगल गई. इधर जब घर में सोने की पोत दिखाई नहीं दी, तो उसकी खोजबीन शुरु हुई और जब उसका कहीं पता नहीं चला, तो अंदेशा हुआ कि, भैस शायद उक्त पोत को गिटक चुकी है. ऐसे में भैस को तुरंत पशु चिकित्सालय ले जाकर उसकी सोनोग्राफी कराई गई, तो भैस के पेट में उक्त पोत दिखाई दी. जिसके बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन करते हुए भैस के पेटे से सोने की चेन को बाहर निकाला.