अमरावतीमुख्य समाचार

हाथ में तलवार लेकर दहशत मचानेवाले दो गिरफ्तार

खोलापुरी गेट परिसर की घटना

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में रविवार की रात हाथ में तलवार लेकर दहशत फैलानेवाले दो युवको को पुलिस हिरासत में लिया है. मिली जानकारी के अनुसार खोलापुरी गेट पुलिस रविवार की रात परिसर में गश्त लगा रही थी. इस समय भातकुली रोड पर फ्रेजरपुरा निवासी शेख लच्छू उर्फ इस्माईल शेख कालू व शेख हसन शेख यासीन हाथ में तलवार लेकर लोगों के बीच दहशत फैला रहे थे. इस समय दोनों को पुलिस ने हिरासत में लिया और शेख लच्छू के पास से ७५ सेमी लंबी बडी तलवार और शेख हसन के पास से ४६ सेमी लंबी छोटी तलवार कुल ३०० रूपयों का माल जब्त किया. खोलापुरी गेट पुलिस थाने के पीएसआय विजय सावरकर की शिकायत पर धारा ४/२५ आर्मएक्ट के तहत खोलापुरी गेट पुलिस ने अपराध दर्ज किया है.

Back to top button