होटल में हिरण का मांस खाने वाले दो गिरफ्तार
वर्धा के सावंगी टी-प्वॉईंट पर वन विभाग की कार्रवाई
वर्धा /दि.12- स्थानीय सावंगी टी-प्वॉईंट स्थित ठाकरे किचन होटल में चल रही गीली पार्टी में हिरण का मांस पकाकर खाने वाले दो लोगों को वन विभाग के पथक द्बारा गिरफ्तार किया गया है. वन विभाग को जानकारी मिली थी कि, इस होटल में 6 से 7 लोगों द्बारा गीली यानि शराब व कबाब की पार्टी का आयोजन किया गया है. जिसके लिए एक हिरण का शिकार करते हुए हिरण के मांस को पकाकर खाया जा रहा था. इस जानकारी के आधार पर वन विभाग के पथक ने इस होटल में पहुंचकर जांच-पडताल की, तो वहां से हिरण के मांस के अवशेष बरामद हुए. जिन्हें जब्त करते हुए पार्टी में मौजूद प्रभाकर चोंदे (सावंगी मेघे) व सुमित मुन (करंजी भोगे) नामक दो आरोपियों को वन विभाग के पथक ने हिरासत में लिया. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश करनी शुरु कर दी गई.
पता चला है कि, इसी होटल में इससे पहले भी इस तरह की कई गीली पार्टियां हो चुकी है. ऐसे में पार्टी के लिए मांस का इंतजाम करने हेतु हिरण का शिकार कहां पर किया गया और हिरण का मांस कैसे लाया गया. इसकी जांच की जा रही है. साथ ही होटल में हिरण का मांस पकाने की अनुमति होटल मालिक द्बारा कैसे दी गई. इसकी भी पडताल की जा रही है.