* वाशिम के जुनी आईयुडीपी कॉलोनी की घटना
वाशिम/ दि. 13- शहर के जुनी आईयुडीपी कॉलोनी में रहनेवाले दंपत्ति के घर में घुसकर दोनों को बेदम पीटने के बाद लूटने वाले दो कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली् वाशिम पुलिस ने उनके पास से 8 लाख 70 हजार रूपए का माल बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर इससे पहले घरों में घुसकर चोरी करने के 10 अपराध दर्ज है, ऐसी जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने दी है.
वाशिम के जुनी आईयुडीपी कॉलोनी में एक दंपत्ति के घर में घुसकर बेदम पिटाई करने के बाद लूट की घटना कुछ दिन पूर्व उजागर हुई थी. इसके अलावा वाशिम शहर के ही मानमोठेनगर, अवलिया बाबा नगर शेलू रोड, सिविल लाइन्स, ग्रामीण पुलिस क्षेत्र के ग्राम काकडदाती व इंगोले लेआउट कोंडाला रोड, मालेगांव पुलिस थाना क्षेत्र के गीतानगर आदि स्थानों पर रात के समय चोरी की घटना हुई थी. इस बीच मामले की तहकीकात करते समय घटनास्थल पर पर्याप्त तकनीकी सबूत नहीं थे. गुप्त सूचना के आधार और तहकीकात की कुशलता के आधार पर अपराध शाखा पुलिस के दल ने बडी चोरी की घटना को अंजाम देनेवाले दो कुख्यात चोरों को बुलढाणा से गिरफ्तार किया. उनके पास से 8 लाख 70 हजार रूपए का माल बरामद किया गया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ इससे पहले भी वाशिम, बुलढाणा समेत विभिन्न जिलों में चोरियों के 10 से अधिक अपराध दर्ज है. पुलिस कुख्यात दो चोरों के अन्य साथियों की तलाश कर रही है. इस दिशा में तहकीकात जारी है, ऐसी भी जानकारी पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने दी.