पेट्रोल-डीजल बिक्री की रकम चुराने वाले दो गिरफ्तार
सीसीटीवी फूटेज के आधार पर रहिमापुर पुलिस ने की तहकीकात
-
अकोला जिले के म्हेैसांग से लिया हिरासत में
-
तीन दिन के पुलिस रिमांड में भेजा गया
अमरावती/प्रतिनिधि दि.2 – जिले के रहिमापुर पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले निंभारी गांव स्थित इस्सार पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी और उसके साथी ने पेट्रोल-डीजल बिक्री की रकम पर हाथ साफ कर दिया. दोनों की तस्वीरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जिसपर रहिमापुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अकोला जिले के म्हैसांग से रविवार की रात हिरासत में लिया. सोमवार को दोनों चोरों को न्यायालय में पेश किया गया. जिसके बाद न्यायालय ने दोनों को तीन दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार अंजनगांव सुर्जी के संजय जयस्वाल का रहिमापुर क्षेत्र के निभांरी गांव परिसर में इस्सार पेट्रोल पंप है. इस पेट्रोल पंप पर अंजनगांव सुर्जी निवासी संजय प्रभुदास चव्हाण काम करता है. रविवार की दोपहर में संजय चव्हाण व उसके साथी मोहन सोलंके ने पेट्रोल-डीजल बिक्री की रकम जिसमें 500 रुपए के 61 नोट, 200 रुपए के 35 नोट, 100 रुपए के 80 नोट, 50 रुपए के 40 नोट कुल 47 हजार 500 रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया. हालांकि पेट्रोल डीजल बिक्री की रकम चुराते हुए दोनों की तस्वीरे पेट्रोल पंप लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. यह रकम लेकर दोनों पेट्रोल पंप से फरार हो गए. इस बारे में संजय जयस्वाल को पता चला तो उन्होंने तुरंत रहिमापुर पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई. रहिमापुर पुलिस ने धारा 381, 457 व 34 के तहत दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज किया. रहिमापुर पुलिस थाने के निरीक्षक सचिन इंगले अपने दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और पंचनामा किया. इस समय सीसीटीवी फूटेज खंगालने पर दोनों पेट्रोल-डीजल बिक्री की रकम चुराते हुए पाये गए. इसके बाद पीआई इंगले ने तुरंत आरोपियों को पकडने के लिए पुलिस की टीम बनाई. सीसीटीवी में दिखाए गए फूटेज के आधार पर जिस दिशा में आरोपी फरार हुए उस दिशा में पुलिस का दल भेजा. पुलिस दल में शामिल हेडकाँस्टेबल नागोराव जवलकर, पुलिस कर्मी उमेश नागदिवे, एएसआई गजानन वर्मा ने दोनों को रविवार की रात अकोला जिले के म्हैसांग गांव से हिरासत में लिया. दोनों को आज न्यायालय में पेश किया गया. जहां पर दोनों को तीन दिन के पुलिस रिमांड में भेजा गया है. मामले की जांच पीआई सचिन इंगले के मार्गदर्शन में रहिमापुर पुलिस कर रही है.