अमरावतीमुख्य समाचार

नांदगांव खंडेश्वर की महिला पुलिस सिपाही समेत दो गिरफ्तार

324 में गिरफ्तारी से बचने 3 हजार की रिश्वत मांगी

  • एसीबी के दल ने पुलिस थाने में ही पकडा रंगेहाथ

अमरावती/दि.9 – जिले के नांदगांव खंडेश्वर पुलिस थाने में कार्यरत महिला पुलिस सिपाही सुषमा येवतकर और अन्य एक पुलिस सिपाही रविंद्र बोंद्रे को थाने में दर्ज दफा 324 की घटना में गिरफ्तारी से बचाने के लिए एक युवक से 3 हजार की रिश्वत लेते हुए आज एसीबी के दल ने दोनों को रंगेहाथों पकडा.
जानकारी के अनुसार नांदगांव खंडेश्वर निवासी एक युवक पर नांदगांव खंडेश्वर थाने में दफा 324 के तहत अपराध दर्ज है. इस मामले की जांच महिला नायब पुलिस सिपाही सुषमा येवतकर व पुलिस सिपाही रविंद्र बोंद्रे के पास थी. इन दोनों ने इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार न करने के लिए 4 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, लेकिन समझौते में 3 हजार रुपए देना तय हुआ था, लेकिन इससे पहले इस युवक ने एन्टीकरप्शन ब्युरो में शिकायत दर्ज की. एसीबी के दल ने आज नांदगांव खंडेश्वर थाने में ट्रैप लगाया और दोनों को 3 हजार की रिश्वत स्वीकारते रंगे हाथों पकडा. यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस अधिक्षक विशाल गायकवाड, अपर पुलिस अधिक्षक अरुण सावंत, पुलिस उपअधिक्षक गजानन पडघन के मार्गदर्शन में पीआई संतोष इंगले, माधुरी साबले, प्रमोद धानोरकर, युवराज राठोड व चालक अकबर हुसैन आदि ने की.

Related Articles

Back to top button