अमरावती/दि.२९ – जिले के परतवाड़ा-अमरावती मार्ग पर आसेगांव पूर्णा पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले टाकरखेडा पूर्णा में शुक्रवार की शाम ६ बजे के करीब बोलेरो पिकअप व दुपहिया के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो से दुपहिया के टकराने के बाद दुपहिया जलकर खाक हो गई. इस हादसे में दुपहिया सवार दो बालकों की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार अचलपुर तहसील के तलणीपूर्णा में रहनेवाला १२ वर्षीय निवृत्ति दीपक सोलव और १७ वर्षीय राज उर्फ सार्थक अनंत वैद्य दोनों दुपहिया से आसेगांव की दिशा में जा रहे थे. इस बीच विपरित दिशा से आ रही बोलेरो पिकअप नंबर एमएच-२७ बीएक्स-३८१२ से उनकी दुपहिया टकरा गयी. बोलेरो से टकराने के बाद दुपहिया में आग लग गयी. जिसमें दोनों बालक आग में झुलस गए. हादसे दिखाई देने पर मार्ग से गुजर रहे नागरिकों ने दोनों बालकों की मदद के लिए दौड़े और आग की लपटों में झुलस रहे बच्चों के शरीर में लगी आग को बुझाया. घटना की जानकारी मिलते ही आसेगांव पूर्णा के थानेदार किशोर तावडे अपने दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. इसके बाद दोनों बच्चों को को एम्बुलेंस के जरिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आसेगांव में उपचार के लिए लाया. यहां से दोनों को अमरावती रेफर किया गया. लेकिन बीच रास्ते में ही दोनों बालकों ने दम तोड़ दिया. इर्विन अस्पताल में दोनों बच्चों को लाने पर चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद से परतवाडा-आसेगांव मार्ग की यातायात प्रभावित हुई. बोलेरो वाहन चालक निंभारी का रहनेवाला बताया गया है. दोनों बालकों की मृत्यु से तलणी में शोक का माहौल बना हुआ है.