अमरावती/दि.१० – एसीबी की टीम ने गुरुवार को अमरावती में रिश्वतखोर लोगों को हिरासत में लिया.
मिली जानकारी के अनुसार एलसीबी की टीम ने जिले के अंजनगांवसुर्जी शहर के तहसील कार्यालय आपूर्ति विभाग में गुरुवार की दोपहर में जाल बिछाकर अव्वल कारकून हरीष काले और निजी व्यक्ति अजय मुले को २५ हजार रुपयों की रिश्वत लेते हुए हिरासत में लिया. शिकायतकर्ता की मां के नाम पर सरकारी अनाज दुकान है. भारत सरकार की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत शिकायतकर्ता के सरकारी अनाज दुकान के माध्यम से जून २०२० से सितंबर २०२० इन चार महीनों का अनाज बीपीएल व अंत्योदय रेशनकार्ड धारकों को वितरण किए जाने से कमिशन के तौर पर सरकार की ओर से दिया जानेवाला ३६ हजार रुपयों का कमिशन अन्न व नागरी आपूर्ति विभाग की ओर से शिकायतकर्ता की मां के बैंक खाते में जमा किए है. अन्न व नागरी आपूर्ति विभाग के अव्वल कारकून हरीष काले ने शिकायतकर्ता को जमा हुई ३६ हजार रुपयों में से १० फीसदी यानि ३६०० रुपयों की रिश्वत मांगी. हालांकि इसके बाद २५०० रुपयों में सौदा तय हुआ. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन दल के पास दर्ज करायी. शिकायतकर्ता की शिकायत मिलने के बाद एसबी की टीम ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद तहसील कार्यालय में जाल बिछाया. इस दौरान अन्न व आपूर्ति विभाग के अव्वल कारकून हरीष काले ने शिकायतकर्ता से निजी व्यक्ति अजय मुले के मार्फत २५०० रुपयों की रिश्वत मांगी. तभी अव्वल कारकून और निजी व्यक्ति को२५०० रुपयों की रिश्वत लेते हुए एसीबी के दल ने हिरासत में लिया. यह कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक विशाल गायकवाड, अपर पुलिस अधीक्षक अरूण सावंत, गजानन पडघन के मार्गदर्शन में पीआई संतोष इंगले, पुलिस नाईक प्रमोद धानोरकर, पुलिस कर्मी राजेश कोचे, चालक सतीश किटूकले ने की.