मुख्य समाचारविदर्भ

जगह के विवाद को लेकर दो सगे भाईयों में मारपीट

वाशिम/दि.23 – समिपस्थ मानोरा पुलिस थानांतर्गत उमरी खुर्द गांव में जगह के विवाद को लेकर दो सगे भाईयों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मामले में मानोरा पुलिस ने कुल 4 लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया.
इस संदर्भ में उमरी खुर्द गांव निवासी संतोष बाबूसिंह आडे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि, उनके 6 भाई है और सभी भाईयों का परिवार एक ही वाडे में आसपास रहता है. सभी भाईयों के पास एकसाथ मिलाकर 40 गाय है और इन सभी गायों की देखभाल का काम सबसे बडे भाई राजेश बाबूसिंह आडे को सौंपा गया है, जो सभी गायों का गोबर आंगन में लाकर डालता है. चूंकि घर में छोटे बच्चे है, ऐसे में उसे गोबर को आंगन की बजाय घर के पीछे लेजाकर डालने हेतु कई बार कहा गया. वहीं गोबर की वजह से आंगन में गड्ढा बन जाने के चलते संतोष आडे ने उसमें भरने हेतु मुरुम लाया, तो राजेश आडे ने मुरुम डालने से मना किया. साथ ही गालिगलौज करते हुए संतोष आडे के सिर पर धारदार हसिया दे मारा. इस समय राजेश के बेटे राजेश आडे व दामाद सुनील राठोड सहित राजेश की पत्नी ने भी संतोष आडे के साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी. इस समय संतोष आडे के अन्य भाईयों व भतीजे आकाश आडे ने बीचबचाव करते हुए झगडा छुडवाया. पश्चात संतोष आडे ने मानोरा पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई.

Related Articles

Back to top button