अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

लवजेहाद मामले में दो भाई नामजद

एक भाई ने नाम व पहचान छिपाकर बिछाया था पे्रमजाल

* दूसरे भाई ने युवती पर जबरन विवाह हेतु डाला था दबाव
अमरावती/दि.14 – समिपस्थ नई बस्ती बडनेरा में रहने वाली 32 वर्षीय युवती के साथ अपना नाम और मजहबी पहचान छिपाकर जान पहचान बढाने तथा उसे प्यार का झांसा देते हुए उसके साथ विवाह करने के साथ ही असलीयत उजागर होने के साथ ही उक्त युवती के साथ मारपीट करते हुए उसे जान से मार देने की धमकी देने के मामले में युवती की शिकायत पर कोतवाली पुलिस स्टेशन में अमजत खान आलम खान पठान व युनूस खान आलम खान पठान नामक दो सगे भाईयों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए उन्हें नामजद किया है. विशेष उल्लेखनीय है कि, इसी मामले को लेकर भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे सहित विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने पीडित युवती के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस उपायुक्त व कोतवाली के थानेदार को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा था.
इस संदर्भ में पीडित युवती द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक सन 2018 में उसे फेसबुक पर सचिन इंदोले नामक आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आयी थी. जिसे उसने एक्सेप्ट किया था. पश्चात उसकी कुछ समय तक सचिन इंदोले नामक आईडी धारक के साथ चैटींग चलती रही और दोनों के बीच अच्छी खासी जान पहचान भी हो गई. इसी दौरान सचिन इंदोले नामक आईडीधारक ने उसे खुद से मिलने हेतु शेगांव बुलवाया. जहां पर सचिन इंदोरे ने उसके समक्ष अपने प्यार का इजहार करते हुए उसे एक कमरे में ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये. पश्चात 30 नवंबर 2020 को सचिन इंदोले अमरावती पहुंचा और उक्त युवती के साथ कालीमाता मंदिर में जाकर एक दूसरे को हार पहनाते हुए विवाह किया. इसके उपरान्त वे दोनों गांधी चौक परिसर स्थित अंबा लॉज में जाकर रुके. यहां पर भी उस सचिन इंदोले ने उक्त युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाये और अगले दिन सुबह अपनी छुट्टी खत्म हो जाने की बात कहते हुए सचिन इंदोले यहां से वापिस चला गया. उस समय सचिन इंदोले नामक उक्त युवक ने खुद को मर्चंट नेवी में कार्यरत बताया था और वह उसे मर्चंट नेवी से संबंधित अपने कुछ फोटोग्राफ भी भेजा करता था. इसी दौरान उक्त युवती को सचिन इंदोले के फेसबुक अकाउंट पर अपना एक बेहद नजदीकी मित्र की प्रोफाइल देखी, तो उक्त युवती ने अपने उस दोस्त से सचिन इंदोले के बारे में जानकारी हेतु पूछताछ की. तब पता चला कि, उस युवक का नाम सचिन इंदोले नहीं, बल्कि अमजद खान आलम खान पठान है. यह पता चलते ही उक्त युवती की समझ में आ गया कि, अमजद खान पठान ने अपना खुद का नाम और अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर फर्जी पहचान दिखाते हुए उसे अपने कथित प्रेमजाल में फांसा और उसके लिए बाकायदा फर्जी आधारकार्ड का भी प्रयोग किया. इस बारे में जब उक्त युवती ने उस कथित सचिन इंदोले उर्फ अमजद खान से पूछताछ करने हेतु संपर्क किया, तो अमजद खान के भाई युनूस खान आलम खान पठान ने उक्त युवती से साफ तौर पर कहा कि, अगर वह अमजद खान से विवाह करना चाहती है, तो उसे अपना धर्म परिवर्तन करना होगा. साथ ही इस बारे में कही पर भी शिकायत करने पर उसे जान से मार दिया जाएगा. इसके बाद उक्त युवती को अमजद खान ने खुद से मिलने हेतु मुंबई बुलाया और जब उक्त युवती मुंबई पहुंची, तो उसके मोबाइल से खुदके मैसेज सहित मंदिर में किये गये विवाह के फोटो भी डिलीट कर दिये. जिसके बारे में पूछे जाने पर अमजद खान ने उक्त युवती के साथ लातघुसों से पिटाई की और उसे अपने घर से भी निकाल दिया. जिसके बाद उक्त युवती जैसे तैसे मुंबई से अमरावती पहुंची और उसने सांसद डॉ. अनिल बोंडे व विहिंप के पदाधिकारियों के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने भादंवि की धारा 376, 376 (ब) (एन), 494, 496, 323, 506 व 34 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button