अकोलामुख्य समाचार

अकोला के दो सराफा व्यवसायी मप्र पुलिस की हिरासत में

चोरी के सोने के आभूषण खरीदने ने का मामला

अकोला/प्रतिनिधि दि.४  – मध्यप्रदेश की इंदौर क्राईम ब्रांच ने शातिर चोरों को हिरासत में लिया है. इस मामले में चोरों ने चोरी के सोने के आभूषण जिन सराफा व्यवसायियों को बेचे थे उनमें अकोला के दो सराफा व्यवसायी लिप्त होने की बात सामने आयी. इसके बाद मध्यप्रदेश पुलिस ने गुरुवार की देर रात में अकोला के दो सराफा व्यवसायियों को हिरासत में लिया है. मध्यप्रदेश पुलिस ने सराफा व्यवसायी शेखर अग्रवाल व अजय गोयनका को हिरासत में लिया है. यहां बता दे कि इंदौर क्राईम ब्रांच की टीम ने सेंधमारी के अलावा सोने, चांदी व नगद पर हाथ साफ करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को पकडा था. अंतरराज्यीय गिरोह में शामिल कुछ चोरों ने चोरी के सोने के आभूषण अकोला के सराफा व्यवसायियों को बेचे जाने की जानकारी इंदौर क्राईम ब्रांच को दी थी. जिसके बाद इंदौर क्राईम ब्रांच की एक टीम ने गुरुवार को अकोला में पहुंची. इसके बाद चोरी के आभूषण खरीदने वाले राजेश ज्वेलर्स के संचालक शेखर अग्रवाल व राजेश्री ज्वेलर्स के संचालक अजय गोयनका को हिरासत में लिया. दोनों सराफा व्यवसायियों ने ८८ ग्राम सोने के आभूषण व ४८० ग्राम चांदी खरीदने की जानकारी पुलिस को दी. इन दोनों सराफा व्यवसायियों को हिरासत में लेने से पहले मध्यप्रदेश पुलिस ने अकोला में पहुंचकर कानूनी तौर पर सिटी कोतवाली पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. इसके अलावा इस संदर्भ में सिटी कोतवाली के थानेदार उत्तमराव जाधव को जानकारी दी गई. इसके बाद अकोला के दोनों सराफा व्यवसायियों को कब्जे में लेकर पुलिस इंदोैर के लिए रवाना हो गई. इस घटना से अकोला के सराफा बाजार में खलबली मच गई है.

Related Articles

Back to top button