अन्य शहरअमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चिखलदरा-मरियमपुर रोड पर दो कारों की टक्कर, 1 की मौत

चिखलदरा/दि.20-आज सुबह 9 से 10 बजे के करीब चिखलदरा-मरियमपुर मार्ग के टर्निंग पर दो कारों की जोरदार टक्कर हुई. इस भीषण हादसे में मोहित पारधी 24 की मौके पर मौत हो गई. मृतक मोहित पारधी की होंडा सिटी कार विपरित दिशा से आ रही कार से टकराने से यह हादसा हुआ. मोहित कार चला रहा था. दो कारों की हुई जोरदार टक्कर में मोहित गंभीर रुप से घायल होने पर उसकी मौके पर मौत हो गई तथा अन्य 4-5 लोग घायल होने के समाचार है. मृतक सावनेर का रहवासी था. चिखलदरा से पंचबोल प्वाइंट या सेमाडोह जाने के लिए मरिमयपुर होते हुए जाना पडता है. जहां रास्ते में दोनो ओर रायमुनिया के पौधे है. पहले ही यह छोटो रास्ता रहने से आवागमन में दिक्कतें आती है. सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग तथा नपा इस ओर ध्यान देने तैयार नहीं. वहीं यहां पर न तो वन विभाग ने सूचना फलक लगाया और ना ही नपा प्रशासन ने. जिसके कारण इस मार्ग पर हादसे बढ रहे है.

 

Back to top button