अमरावतीमुख्य समाचार

शहर में एकसाथ दो चेन स्नैचिंग

पुलिस महकमे में मचा हडकंप

अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में चेन स्नैचर फिर सक्रिय हो गए हैं. सोमवार की शाम गाडगे नगर थाना क्षेत्र में दो महिलाओं के गले से सोने का मंगलसूत्र झपटे जाने की घटना सामने आयी है. एक घंटे के भीतर 2 चेन स्नैचिंग की घटनाएं सामने आने से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया हैं. गाडगे नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर क्षेत्र के सभी इलाकों में लगे सीसीटीवी फूटेज जांचना शुरु किया है.
मिली जानकारी के अनुसार चेन स्नैचिंग की पहली घटना गाडगे नगर थाना क्षेत्र के कठोरा नाका नवनाथ मंदिर के पास दामोधर कॉलोनी में शाम 7.30 बजे के करीब घटीत हुई. दामोधर कॉलोनी में रहने वाली शिकायतकर्ता महिला अपनी सहेली सीमा स्वर्गे के साथ किराना दुकान में किराना लाने के लिए जा रही थी. तभी एक अज्ञात काले रंग की टीशर्ट पहना हुआ, चेहरे पर केसरी कलर का दुपट्टा बांधे हुए दुपहिया सवार पहुंचा और महिला के गले से 3 ग्राम की सोने की चेन झपटकर फरार हो गया. जिसका मूल्य 12 हजार रुपए आंका गया है. वहीं दूसरी घटना शाम नगर बोर्ड के पास विद्युत नगर में सामने आयी. यह घटना रात 8.30 बजे के करीब घटीत हुई. विद्युत नगर में रहने वाली महिला माया सुनील मानकर यह सोमवार की रात पेैदल घर की दिशा में जा रही थी. इसी समय उक्त दुपहिया सवार ने महिला के गले से 16 ग्राम वजन वाली सोने की चेन छिन ली, लेकिन आधी चेन ही उसके हाथ लग गई.जिसमें से 6 ग्राम वजन का चेन का टूकडा चेन स्नैचर छिनकर फरार हो गया. जिसका मूल्य 24 हजार रुपए आंका गया है. गाडगे नगर थाना क्षेत्र में दोनों महिलाओं ने मंगलसूत्र चोरी की शिकायत दर्ज कराई. दोनों मंगलसूत्र चोरी की घटनाओं में अज्ञात चेन स्नैचर ने 36 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही जोन 1 के डीसीपी विक्रम साली, गाडगे नगर विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त लक्ष्मण डुंबरे, अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे ने गाडगे नगर थाने में भेंट देकर जांच पडताल शुरू की. वहीं इस दौरान गाडगे नगर थाना वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमले और महिला सहायक पुलिस निरीक्षक पूजा खांडेकर के साथ मिलकर जिन क्षेत्रों में चेन स्नैचिंग की घटनाएं सामने आयी वहां पहुंचकर जांच पडताल आरंभ की. विद्युत नगर में घटनास्थल पर कुछ फूटेज मिले है, लेकिन वह धुंधले नजर आ रहे है. वहीं नवनाथ मंदिर के पास घटीत चेन स्नैचिंग के घटना के फूटेज नहीं मिले है. जबकि श्याम नगर घटनास्थल पर से आरोपी भागते हुए दिखाई देने के कुछ फूटेज जांचे गए है. पुलिस आरोपी के फूटेज जांच कर रही है. मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमले के मार्गदर्शन में महिला एपीआई पूजा खांडेकर कर रही है. एक ही घंटे के भीतर ही शहर में दो चेन स्नैचिंग की घटनाएं सामने आने से महिला सुरक्षा को लेकर अब सवाल फिर से उठने लगे है.

Related Articles

Back to top button