मुख्य समाचारयवतमाल

यवतमाल में डेंगू से दो बच्चों की मौत

यवतमाल/दि.4– सतत बदली भरे वातावरण और बारिश के कारण बीमारियों की साथ फैली है. जिले में डेंगू भी पांव पवार रहा हैं. महागांव तहसील में डेंगू से दो बच्चों की जान चली गई. एक का नांदेड के अस्पताल में उपचार चल रहा है. सितंबर में 153 लोगों की डेंगू रिपोर्ट पॉजीटिव आने की जानकारी देते हुए बताया गया कि, अनेक अस्पताल फुल है. अब तक 205 लोगों को डेंगू होने का स्पष्ट हुआ है. बारिश के कारा विषाणु को पोषक वातावरण मिल रहा है. इसके अलावा जिले मे स्क्रबटायफस के 8 और मलेरिया के 3 मरीज पाए गए. लगातार बारिश के कारण अनेक बस्तियों में पानी के पोखर भरे हुए है, जिससे मच्छरों का प्रकोप बढा है.
महागांव तहसील के डोंगरगांव में 6 माह का शायान शेख वाजीद और हिवरासंगम में 9 माह की रितिक्षा उर्फ सुरेखा राखडे की मृत्यु हो गई. डोंगरगांव की सुहाना नामक बच्ची का नांदेड में उपचार चल रहा है.

Back to top button