बुलढाणामुख्य समाचार

बुलडाणा रिमांड होम में दो बच्चों ने लगायी फांसी

बाल अपराधी के तौर पर लागे गये थे सुधारगृह में

बुलडाणा/प्रतिनिधि/दि.५ – स्थानीय चिखली रोड स्थित लडको के सरकारी सुधार गृह में रखे गये दो बाल अपराधियों द्वारा बंद कमरे में खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या करन लिये जाने से शहर सहित जिले में जबर्दस्त सनसनी व्याप्त है. इन बच्चों के नाम शेगांव निवासी मंगेश लक्ष्मण दाबेराव (15) तथा शेगांव निवासी गजानन शंकर पांगरे (17) बताये गये है. इन बच्चों द्वारा आत्महत्या किये जाने की वजह समाचार लिखे जाने तक ज्ञात नहीं हो पायी थी.
बता देें कि, चिखली रोड स्थित लडकों के सरकारी सुधार गृह में कुल 8 लोग रखे गये है. जिसमें से मृतदेह पाये जानेवाले कमरे में तीन बच्चे रखे गये थे. तीसरा बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित है. जानकारी के मुताबिक आत्महत्या करनेवाले दोनों बच्चे पंद्रह दिन पूर्व ही बालसुधार गृह से भाग गये थे. जिन्हें दुबारा पकडकर लाया गया. इन दोनोें द्वारा आत्महत्या किये जाने की घटना सीसीटीवी कैमेरे में कैद हो गयी है. जिसे देखकर पता चलता है कि, इन दोनों ने आपसी सहमती के साथ आत्महत्या की. साथ ही आत्महत्या करने में एक-दूसरे की सहायता भी की थी.

Related Articles

Back to top button