अमरावतीमुख्य समाचार

दो तांबा चोर चढे पुलिस के हत्थे

अमरावती /दि.15- खेतों व मदिरों में चोरी की बढती घटना से संबंधित मामले की जांच के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर जिला ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने चांदूर बाजार पुलिस थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग करते हुए गोपाल मोहन युवनाथे (39, पांढरा घाटी, तह. वरुड) तथा दिनेश उन्नुलाल युवनाथे (30, भालेवाडी, करजगांव, तह. चांदूर बाजार) को चोरी के तांबे के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही आरोपियों के दुपहिया वाहन की डिक्की से 1.450 किलोग्राम चांदी भी बरामद हुई. साथ ही दोनों आरोपियों ने शिरजगांव बंड व शेंदूरजनाघाट परिसर से भी केबल चूराने की कबूली देने के साथ ही बुलढाणा जिले के लोणार स्थित मंदिर में भी चोरी करने की वारदात कबूल की.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में पीएसआई नितिन चुलपार, एएसआई संतोष मुंदाने, पोहेकां रवींद्र बावने, वलवंत दाभने, पंकज फाटे व चालक मंगेश मानमोठे के पथक द्वारा की गई.

Back to top button