अमरावतीमुख्य समाचार

विकलांगो से भीख मंगवाने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

नागरिको की सतर्कता से लापता वृध्द पहचाना गया

परतवाड़ा/अचलपुर दि.८ – लापता अंध-विकलांग बुजुर्गो को साथ मे रख भीख मंगवाने का कार्य करते मालेगावँ के दो युवकों को पकड़ने में शहर के नागरिको को सतर्कता काम आई.विशेष यह कि विकलांग दो लोगो मे से एक परतवाड़ा से ही डेढ़ वर्ष पूर्व लापता हुआ व्यक्ति निकला.
  प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 मार्च को सुबह परतवाड़ा से धारणी जा रही टपाल एसटी बस सुबह जब पोस्ट ऑफिस , चिखलदरा स्टॉप पर पहुंची.तब उसमें 60-65 उम्र के दो वृध्द दो युवकों के साथ व्हील चेयर पर सफर करते दिखाई दिए.इसमें से एक व्यक्ति नेत्रहीन था जबकि दूसरा पैरों से अपंग दिखाई दिया.टपालपूरा स्टॉप पर उपस्थित एक व्यक्ति ने एक वृध्द को पहचान लिया.वो व्यक्ति करीब डेढ़ वर्ष पूर्व मुगलाईपुरा से लापता हुआ था.उसने वहां मौजूद सभी लोगो को यह बात बताई.स्थानीय टपालपूरा के नागरिको ने जागरूकता का परिचय देते हुए वृध्दों के साथ ही दोनों युवकों को बस से नीचे उतारा और पुलिस थाने ले गए.मुगलाई से डेढ़ वर्ष पूर्व लापता हुए नेत्रहीन वृध्द की शिनाख्त हुई.उसे रिश्तेदारो के सुपुर्द किया गया.पैरों से विकलांग व्यक्ति और दोनों युवकों को थाने में बिठाये रखा गया.उनसे आधार कार्ड मांगे गए.नेत्रहीन और दिव्यांग वृध्दों को गाँव-गाँव मे फिरा कर भीख मांगने का व्यवसाय ये युवक करते है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुगलाई के वृध्द को छोड़ अन्य तीनो भी मालेगावँ के मूल निवासी है.यह भी जानकारी मिली कि उक्त वृध्द से दोनों युवकों ने परतवाड़ा से नांदेड़ तक भीख मांगने का कार्य करवाया.जिस भी गावं में गये  वहां कुछ दिन रुक कर भीख मंगवाई जाती.वृध्दों को आगे कर यह शर्मनाक कृत्य किया जाता.फिर आगे किसी गाँव के लिए ये लोग निकल जाते.पुलिस सूत्रों ने बताया कि साप्ताहिक बाजारों में भी ये लोग घूमते रहते थे.

Related Articles

Back to top button