अमरावतीमुख्य समाचार

दो चचेरे भाई नदी के डोह में डूब गए

  • खोडगांव शहानुर नदी की घटना

  • धनेगांव से मां के साथ मामा के गांव गए थे

अंजनगांव सुर्जी/प्रतिनिधि दि.२५  – तहसील के धनेगांव में रहने वाले दो चचेरे भाई दर्शन सतीश गायगोले (१५) व दिवेश दिपक गायगोले (१६) यह दोनों मां के साथ समीपस्थ खोडगांव निवासी मामा रघुनाथ गावंडे के घर गए थे. दोपहर १ बजे समीपस्थ शहानुर नदी में नहाने गए. इस समय पानी के गहराई का अनुमान न होने के कारण वे दोनों डोह में डूब गए. जिससे दोनों चचेरे भाईयों की मौत हो गई. अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तैराकों की सहायता से लाश बाहर निकालने के बाद घटनास्थल का पंचनामा कर दोनों की लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. मिली जानकारी के अनुसार अंजनगांव सुर्जी तहसील से कुछ दूरी पर स्थित धनेगांव में रहने वाले दर्शन गायगोल व दिवेश गायगोले यह दोनों चचेरे भाई मां के साथ खोडगांव निवासी रघुनाथ गावंडे के घर आज सुबह गए थे. खोडगांव के पास शहानुर नदी है. इस समय दोनों चचेरे भाईयों ने गांव के दोस्तों के साथ शहानुर नदी पर जाने का मन बनाया. दोपहर १ बजे के लगभग कुछ दोस्तों के साथ दोनों चचेरे भाई शहानुर नदी पर पहुुंचे. वहां पर दोनों चचेरे भाईयों की पानी को देखकर नहाने की इच्छा करने लगी. परंतु इस समय अच्छी खासी बारिश हो रही है, जिसके चलते नदियों का पानी भी उफान पर है. तब दर्शन गायगोले और दिवेश गायगोले नदी में तैरने के लिए उतरे, मगर जिस डोह में वे तैरने के लिए उतरे थे उस डोह में काफी गहरा पानी था. इसका अनुमान दोनों चचेरे भाईयों को नहीं था. जिसके कारण वे दोनों गहरे पानी में डूब गए. यह देखकर साथ में आये दोनों दोस्त भागते हुए सीधे गांव में गए और इस घटना की सूचना मिलते ही गांववासी घटनास्थल पर जा पहुंचे. इसकी खबर लगने पर अंजनगांव सुर्जी पुलिस भी घटनास्थल पहुंची. गांव के तैराकों की सहायता से काफी मेहनत के बाद दर्शन व दिवेश की लाश पानी से निकाली गई. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर दोनों चचेरे भाईयों की लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. पुलिस ने फिलहाल मर्ग द र्ज कर मामले की तहकीकात शुरु की है.

Related Articles

Back to top button