अमरावतीमुख्य समाचार

नांदगांव खंडेश्वर में डकैती को अंजाम देनेवाले दो डकैतों को दबोचा

ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई

अमरावती/दि.११ – नांदगांव खंडेश्वर में टॉमी व चाकू का डर दिखाकर एक घर में लूटपाट करनेवाले डकैतों की टोली के दो डकैतों को ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने पकडने में कामयाबी हासिल की है.
यहां मिली जानकारी के अनुसार नांदगांव खंडेश्वर में रहनेवाले राम नागनाथ महाजन के घर में डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था. २७ अगस्त को राम महाजन अपने घर के सदस्यों के साथ गहरी नींद में थे. उस दौरान अज्ञात ६ बदमाश घर के दरवाजे की कुंडी तोडकर भीतर घुसे. इसके बाद डकैतों ने राम महाजन और उनकी पत्नी को चाकू व टॉकी का धाक दिखाया. इसके अलावा राम महाजन की पत्नी के पीठ पर स्टील पाईप से हमलाकर २५ ग्राम सोने के आभूषण मूल्य १ लाख १२ हजार ५०० व नगद ५७ हजार रुपयों के अलावा गांव के ही प्रवीण इचे के घर के दरवाजे को छेदकर भीतर प्रवेश कर ४५ हजार रुपयों की नगद कुल २ लाख १९ हजार ५०० रुपयों का माल जबरन छिनकर ले गए. नांदगांव खंडेश्वर पुलिस थाने में धारा ४५७,४५८,३९२,३९७ के तहत अपराध दर्ज किया गया.
मामले को उजागर करने के लिए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीण अपराध शाखा को निर्देश दिए. जिसके बाद पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में ग्रामीण अपराध शाखा की विशेष टीमें बनायी गयी. मामले की समांतर जांच करते समय ग्रामीण अपराध शाखा को खबर मिली कि दो डकैत मंगरूल चव्हाला व अभी फिलहाल यवतमाल जिले के नेरपरसोपंत में रहनेवाले मनीष इंग्लिश भोसले और उसका भाई मुकेश भोसले है. जिसके बाद दोनों को ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की टीम ने नेर जाकर चालाकी से हिरासत में लिया. दोनों से कडी पूछताछ करने के बाद नांदगांव खंडेश्वर में अपने ७ साथियों के साथ मिलकर डकैती की घटना को अंजाम देने की बाद कबूल की. इसके अलावा दोनों ने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर विगत जनवरी माह में नांदगांव खंडेश्वर के शिवणी रसुलापुुर मार्ग पर एक पैदल जा रहे व्यक्ति को लाठी की धौंस दिखाकर लूटपाट करने की बात भी कबूल की. इस घटना को लेकर नांदगांव खंडेश्वर पुलिस थाने में धारा ३९२ के तहत अपराध दर्ज किया गया है. इसके अलावा दोनों डकैतों ने यवतमाल जिले के राणी अमरावती, दारव्हा व वाशिम जिले के कारंजा में डकैती की घटनाओं को अंजाम देने की बात भी कबूल की. दोनों डकैतों के पास से चोरी गया ३० ग्राम सोने व चांदी के आभूषण सहित १ लाख ५० हजार रुपयों का माल जब्त किया गया. अगली कार्रवाई के लिए दोनों को नांदगांव खंडेश्वर पुलिस के हवाले किया गया.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे, नांदगांव खंडेश्वर पुलिस थाने के निरीक्षक हेमंत ठाकरे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक आशीष चौधरी, मंगेश भोयर, मो. तसलीम शेख, मूलचंद भांबुरकर, संतोष मुंदाने, अनिल रोकडे, मोहन मोरे, शरद माहुलकर, रविंद्र बावणे, पुरुषोत्तम यादव, गजानन दाभणे, मंगेश लकडे, चंद्रशेखर खंडारे, शकील चव्हाण, सचिन मिश्रा, अमोल देशमुख, उमेश वाकपांजर, स्वपनिल तंवर, पंकज फाटे, दिनेश कनोजिया, नितीन कलमकर, हर्षद घुसे, सायबर सेल के सागर धापड, शिवा सिरसाट, रितेश वानखडे, सरिता चौधरी ने की.

Related Articles

Back to top button