महाराष्ट्रमुख्य समाचार

दिल्ली वाले ‘आका’ के लिए दी है दो दिन की छुट्टी

पावस सत्र को दो दिन रोके जाने पर बोले नाना पटोले

मुंबई./दि.28 – इस समय राज्य विधानमंडल का पावस सत्र चल रहा है. परंतु सरकार ने अकस्मात ही आगामी सोमवार और मंगलवार को विधानमंडल का कामकाज बंद रखने की घोषणा करते हुए दो दिनों का अवकाश घोषित किया है. ऐसे में सरकार ने बताना चाहिए कि, आखिर ऐसी कौन सी आपदा आ गई, या अलर्ट जारी हो गया. जिसकी वजह से पावस सत्र का कामकाज रोका जा रहा है. इस आशय का सवाल उपस्थित करते हुए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि, आगामी सोमवार और मंगलवार को राज्य सरकार के दिल्ली वाले ‘आका’ एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पुणे आ रहे है. शायद उसी वजह के चलते सरकार ने राज्य विधानमंडल के कामकाज को दो दिन बंद रखने का निर्णय लिया है. ताकि सरकार में शामिल नुमाइंदे आगामी सोमवार व मंगलवार को पुणे में अपने आका के सामने हाजिरी लगा सके.
विधानमंडल परिसर में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि, इस समय राज्य के सामने बाढ व बारिश की प्राकृतिक आपदा बनी हुई है और राज्य के किसानों सहित सर्वसामान्य नागरिक विभिन्न समस्याओं व संकटों से जुझ रहे है. इसे ध्यान में रखते हुए अधिवेशन पूरा समय और पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार हो. ऐसी मांग कांग्रेस पार्टी द्बारा शुरुआत से की जा रही है. लेकिन सर्वसामान्यों की समस्याओं व दिक्कतों की बजाय राज्य सरकार को दिल्ली से आ रहे अपने आका की चिंता अधिक है.

Related Articles

Back to top button