अमरावतीमुख्य समाचार

25 व 26 को दो दिवसीय राज्यस्तरीय धम्म परिषद

सुरेश तायडे मित्र परिवार का आयोजन

* पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की जानकारी
अमरावती दि.21 – आगामी 25 व 26 नवंबर को भीम टेकडी परिसर में सुरेश तायडे मित्र परिवार बहुउद्देशीय संस्था द्वारा दो दिवसीय राज्यस्तरीय धम्म परिषद का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में रुग्णसेवक सुरेश तायडे द्वारा दी गई.
जिला मराठी पत्रकार संघ के मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रवार्ता में बताया गया कि, 25 नवंबर को शाम 4 बजे इस धम्म परिषद का उद्घाटन भिक्खूसंघ द्वारा किया जाएगा तथा शाम 4 से 6 बजे तक भिक्खूसंघ द्वारा उपासकसंघ को धम्मदेसना दी जाएगी. इसके उपरान्त 26 नवंबर को भिक्खूसंघ को भोजनदान देने के उपरान्त दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक भिक्खूसंघ द्वारा उपासकसंघ को धम्मदेसना दी जाएगी. इस धम्म परिषद में शामिल होने हेतु बाहरगांव से आने वाले सभी उपासक व उपासिकाओं के भोजन व निवास की व्यवस्था आयोजकों द्वारा की जाएगी. साथ ही इस धम्म परिषद में नागपुर स्थित दीक्षा भूमि के अध्यक्ष व प्रमुख भिक्खू भदंत नागार्जुन, सुरेश ससाई व भदंत प्रज्ञा बोधी सहित राज्य के विभिन्न स्थानों से भिक्खू संघों की उपस्थिति रहेंगी.
इस आयोजन की सफलता हेतु धम्म परिषद के आयोजक सुरेश तायडे, भदंत प्रज्ञा बोधी, वीएम वानखडे, प्रकाश खरुले, शंकरराव सोनोने, नंदू तायडे, आदेश मेटांगे, मंगेश जामनीक, सुनील गायकवाड, प्रशिक धोटे, राष्ट्रपाल वानखडे, राज राउत, अमर भगत, राजेश तायडे, लव तायडे, जया हुमने, विद्या तायडे, माधुरी बनसोड, स्नेहल काजले, प्रभू तायडे, अनिल गडलिंग, कमलकुमार गवई, जया बोरकर आदि द्वारा महत प्रयास किए जा रहे है.

 

Related Articles

Back to top button