अमरावती/प्रतिनिधि दि.18 – आयुक्तालय क्षेत्र में बीते कई दिनों से अपराधिक गतिविधियां तेजी से सामने आ रही है. देसी पिस्तौल रखना भी गैरकानूनी है. बावजूद इसके अवैध रुप से आयुक्तालय क्षेत्र में देसी कट्टों की बरामदगी की जा रही है. इसी कडी में शुक्रवार को अपराध शाखा पुलिस ने गाडगे नगर थाना क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए देसी बनावटी कट्टे की बिक्री करने वाले तीन आरोपियों को पकडा.
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय अपराध शाखा की टीम को खबर मिली थी कि गाडगे नगर थाना क्षेत्र में देसी कट्टे की अवैध रुप से बिक्री की जा रही है. इसके बाद अपराध शाखा पुलिस ने अर्जुन नगर परिसर में जाकर निखिल टिकले के पास से एक देसी पिस्तौल, मैगजीन सहित 35 हजार रुपयों का माल जब्त किया. इसके बाद चिचफैल परिसर से रोशन हिवसे के पास से एक उपयोग में लायी जाने वाली कारतुस की पितल की खाली नली व देसी कट्टे की मूठ पर दोनों बाजू रहने वाले काले रंग की फायबर पट्टी रेखाए रहने वाली सामग्री जब्त की. इसी तरह हमालपुरा के जयंत बंदीवान के पास से एक देसी बनावटी पिस्तौल जिसके दोनों बाजू में काले रंग की फायबर पट्टी वाली व मैगजीन सहित 35 हजार रुपए का माल, 2 जिंदा कारतुस जिसपर केएफ-7.65 कुल 2 हजार रुपयों सहित 72 हजार रुपयों का माल जब्त किया गया. गाडगे नगर पुलिस थाने में तीनों के खिलाफ धारा 3/25 आर्म एक्ट की धारा 7/25, उपधारा 135 के अपराध दर्ज कर पुलिस हिरासत में लिया गया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक राजकिरण येवले, राजेंद्र काले, राजेश राठोड, देवेंद्र कोठेकर, गजानन ढेवले, सैय्यद इमरान, चेतन कराडे, विशाल वाक्पांजर, प्रशांत नेवारे ने की.