-
21 बोतल विदेश, 6 बोतल देशी शराब बरामद
-
नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती प्रतिनिधि/दि.११ – ढाबे में शराब बेचने की अनुमति न होने के बाद भी अवैध तरीके से शराब बेचे जाने की गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने दो ढाबों पर छापा मारकर 21 बोतल विदेशी शराब और 6 बोतल देशी शराब बरामद करने के साथ ही दोनों ढाबों के मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र में कल रात के समय की गई.
अक्षय रमेश तगडे यह किसन ढाबे व अक्षय महादेव काले यह चाणक्य ढाबे के गिरफ्तार किये गए मैनेजर का नाम है. नांदगांव पेठ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि किसन ढाबे व चाणक्य ढाबे पर बगैर अनुमति के अवैध तरीके से शराब बेची जा रही है. इस सूचना के आधार पर नांदगांव पेठ पुलिस ने पहले किसन ढाबे पर छापा मारा. इस समय मैनेजर अक्षय तगडे ढाबे में उपस्थित था. तलाशी लेने पर पुलिस को किसन ढाबे में छह बोतल विदेशी शराब और दो बोतल देशी शराब मिली. पुलिस ने यहां से 8 बोतल शराब बरामद कर ढाबे के मैनेजर अक्षय तगडे को गिरफ्तार कर लिया. इसी तरह गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पुलिस थाना क्षेत्र के चाणक्य ढाबे पर छापा मारा. यहां उपस्थित मैनेजर अक्षय काले के पास से पुलिस को 15 बोतल विदेशी और 4 बोतल देशी शराब की मिली. पुलिस ने यहां से 19 बोतल शराब बरामद करते हुए मैनेजर अक्षय काले को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरु की.