अमरावतीमुख्य समाचार

मैकेनिकल वर्कशॉप से दो डीजल इंजन व टूलबॉ्नस चोरी

कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के अंबागेट परिसर की घटना

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६  – सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के अंबागेट परिसर स्थित एक मैकेनिकल वर्कशॉप में चोरी होने की घटना सामने आयी है. बेलपुरा निवासी तुलशिराम रामधन कुरिल (७०) की अंबागेट परिसर में मैकेनिकल वर्कशॉप है. कल रात अज्ञात चोरों ने दुकान के सामने के शटर का ताला तोडकर दुकान में रखे दो डीजल इंजन व एक टूल बॉ्नस ऐसे १६ हजार रुपए का माल चुरा लिया. घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए अज्ञात चोर के खिलाफ दफा ३७९ के तहत अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु की है.

Back to top button