अकोलामुख्य समाचारविदर्भ
दो नकली पुलिस वालों ने बुजुर्ग को लूटा

अकोला/दि.15 – अपने रिश्तेदार के यहां आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने के बाद अकोला से दुपहिया पर सवार होकर अचलपुर की ओर जा रहे 72 वर्षीय सेवा निवृत्त व्यक्ति को रास्ते में दो लोगों ने रुकवाया और खुद को पुलिस वाला बताते हुए कहा कि, थोडा आगे एक हत्याकांड हुआ है. अत: अपने हाथों में रहने वाली सोने की अंगूठियां निकालकर जेब में रखों. इसके साथ ही उन दोनों लोगों ने उस वृद्ध के हाथ में रहने वाली 5-5 ग्राम सोने की 2 अंगूठियों व घडी को उतरवाते हुए उन्हें रुमाल में बांधकर दिया और जेब में रखने को दिया. लेकिन नथ्थुजी केचे नामक बुजुर्ग ने जब थोडा आगे जाकर जेब से रुमाल निकालकर देखा, तो उसमें घडी के अलावा और कुछ भी नहीं था. यह घटना अकोट से अचलपुर के बीच पनज गांव के निकट घटित हुई. अकोट पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.