अमरावतीमुख्य समाचार

दो नकली पुलिस वाले धरे गए

खुद को डीबी कर्मी बताकर जमा रहे थे धाक

अमरावती /दि.14– खुद को डीबी कर्मी बताते हुए रात के समय सडक पर घमने वाले लोगों पर रौप जमाने वाले 2 नकली पुलिस कर्मियों को असली पुलिस ने पकडकर हवालात में पहुंचा दिया. यह घटना 13 अक्तूबर को तडके 2.30 बजे के आसपास घटित हुई थी. जब एक न्यूज चैनल में काम करने वाले चिराग बगडाई (22, मोती नगर) को दो लोगों ने खुद को गाडगे नगर पुलिस थाने के डीबी पथक का कर्मचारी बताया था और इतनी रात गए बाहर क्यों घूम रहे हो, कहते हुए उनका मोबाइल भी छीन लिया था. परंतु ठीक उसी वक्त नाइट पेट्रोलिंग पर रहने वाला असली पुलिस का दल वहां पर पहुंच गया. जिसके चलते दोनों नकली पुलिस वालों की पोल खुल गई. पश्चात गणेश दामोदर लांजेवार (35) व कृष्णा खत्री (36, दोनो बॉम्बे फैल निवासी) को सिटी कोतवाली लाया गया. जहां पर चिराग बगडाई की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर दोनों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया.

Related Articles

Back to top button