अमरावती/दि.29- मध्य रेलवे भुसावल विभाग के रेलवे सुरक्षा दल ने गुरुवार को चलती ट्रेन में दो नकली टीसी को रंगेहाथ पकड लिया. आगे की कार्रवाई के लिए इन दोनों फर्जी टीसी को रेलवे पुलिस के कब्जे में दिया गया है.
रावेर स्टेशन पर 28 जून को आरपीएफ का जवान रामब्रेश तैनात था. इस जवान ने ट्रेन नंबर 11127 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस में भोलेनाथ प्रेमनाथ गौर (68) नामक यात्री के कहने पर ट्रेन के डिब्बे में प्रवेश किया तब दोनों संदिग्ध टीसी यात्रियों की टिकट की जांच कर रहे थे. संबंधित जवान ने जब इन दोनों संदिग्धों से पूछताछ की तो वह टालमटोल जवाब देने लगे. रामब्रेश ने इन दोनों नकली टीसी को पकड लिया और आरपीएफ थाने में ले आए. शिकायतकर्ता भुसावल यार्ड स्थित थाने में पहुंचे. आरपीएफ के अधिकारी सौनी विकास सालुंके ने आरोपी से कडी पूछताछ की तब उन्होंने अपना नाम मध्य प्रदेश के सतना जिले के उंचेहरा निवासी अरविंद तिवारी (26) और रेवा जिले के पूर्वा निवासी शुभम पांडे (20) बताया. भुसावल रेलवे पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 170, 504, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया.