मुख्य समाचारयवतमाल

दो किसानों की डूब जाने से मौत

बैलों को नहलाने लेकर गये थे खेत तालाब पर

* पैर फिसल जाने से पानी में जा गिरे
यवतमाल/दि.27- रालेगांव तहसील अंतर्गत सरई गांव में पोले का पर्व रहने के चलते अपने बैलों को नहलाने-धुलाने हेतु खेत तालाब पर लेकर पहुंचे दो किसान पांव फिसल जाने की वजह से पानी में जा गिरे. जिसमें डूब जाने से दोनोें की मौत हो गई. मृतक किसानों की शिनाख्त गजानन राजुरकर (25) तथा रावबा टेकाम (42) के तौर पर हुई है.
इस घटना का पता चलते ही गांववासियों ने दोनों किसानों को बचाने का काफी प्रयास किया, किंतु ऐसे तमाम प्रयास असफल रहे और कुछ समय बाद दोनों किसानों के शव बरामद हुए. ऐन पोलेवाले दिन घटित हुए इस हादसे के चलते सरई गांव सहित पूरे तहसील क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है.

Back to top button