वर्धा/दि.१६ – समीपस्थ गौल गांव के उपसरपंच मनोज नागपुरे व पूर्व खरीदी बिक्री संचालक खटेश्वर खोडके इन दो किसानों ने स्वतंत्रता दिवस पर खरीदी बिक्री कार्यालय के सामने अपने शरीर पर पेट्रोल उंडेल लिया. इस दौरान हुई छिनाझपटी में उनके मुंह में पेट्रोल चले जाने के बाद दोनों को सेवाग्राम अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है.
यहां बता दें कि नाफेड के चना खरीदी के दरम्यिान की प्रक्रिया में दोषी रहनेवाले पुलिस उपनिरीक्षक का निलंबन के अलावा खविस ग्रेडर पर कार्रवाई के लिए दोनों किसानों ने १५ अगस्त को सामूहिक आत्मदाह करने का अल्टीमेटम दिया था. जिसके बाद सुबह अचानक खविस कार्यालय के सामने दोनों ने अपने शरीर पर पेट्रोल उंडेल दिया. जिससे वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों में हडकंप मच गया.