* नगद समेत 1.55 लाख का माल बरामद
* अपराध शाखा पुलिस की छत्रसाल नगर व राहुल नगर में कार्रवाई
अमरावती/ दि.9 – गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के छत्रसाल नगर और फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के राहुल नगर बिच्छू टेकडी परिसर में चल रहे दो जुआ अड्डों पर अपराध शाखा पुलिस ने छापा मारा. सात आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने आरोपी के पास से नगद समेत 1 लाख 54 हजार 980 रुपयों का माल बरामद करने में सफलता पायी है.
योगेश प्रभूदयाल वानखडे (35, छत्रसाल नगर), स्वप्नील अनिलराव ढोबले (38, महेंद्र कॉलोनी), नितीन बबनराव पंचमुखे (35, श्रीकृष्ण पेठ), अभि सुरेश गांवडे (26, खरकाडीपुरा, खोलापुरी गेट), पंकज उत्तमराव ठाकरे (43, रवि नगर), अनिकेत शरदराव खांडेकर (26, हनुमान नगर, खोलापुरी गेट) यह छह आरोपी छत्रसाल नगर में चल रहे जुआ अड्डे से गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. अपराध शाखा पुलिस ने उनके पास से 30 हजार 20 रुपए नगद समेत 1 लाख 45 हजार 70 रुपए का माल बरामद कर आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए गाडगे नगर पुलिस के हवाले किया.
इसी तरह गुप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा पुलिस के दल ने फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के राहुल नगर बिच्छू टेकडी परिसर में चल रहे वरली मटका अड्डे पर छापा मारा. पुलिस ने नासिर खान जावेद खान (42, राहुल नगर, बिच्छू टेकडी) को गिरफ्तार कर उसके पास से नगद 9 हजार 910 रुपए और जुए की सामग्री बरामद की. आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए फे्रजरपुरा पुलिस के हवाले किया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नविचंंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटील, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक निरेशकुमार मुंढे, हेडकाँस्टेबल राजूआप्पा बाहेनकर, फिरोज खान, सतिश देशमुख, सुरज चव्हाण, निवृत्ति काकड के दल ने की.