अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – बेनोडा पुलिस थानांतर्गत किशोर पोहणे तथा यादव इंगले के घर से दो बकरियां व एक बकरा चुराने के मामले में पुलिस ने नाजीम खान मुस्तफा खान व अजहर खान अफसर खान पठाण नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस मामले में सौरभ मनोज नंदेश्वर तथा अशफाक अंसारी नामक दो आरोपियों की तलाश की जा रही. हिरासत मेें लिये गये आरोपियों ने बीते दिनों जलालखेडा सहित सिरजगांव कसबा परिसर से एक टाटा सूमो व एक बोलेरो वाहन चुराने की भी कबूली दी है. मिली जानकारी के अनुसार वरूड तहसील के वघाल गांव में रहनेवाले किशोर पोहणे व यादव इंगले के घर से बीते ९ जनवरी की रात में अज्ञात चोर बकरियां चुराकर ले गए थे. इस मामले में बेनोडा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा ३७९ के तहत अपराध दर्ज किया गया. अपराध दर्ज होते ही बेनोडा थाने के जांच अधिकारी व उनके सहयोगियों ने घटनास्थल पहुंचकर दोनों अपराधों को उजागर किया. पुलिस ने दो बकरियां व एक बकरा चुराने के मामले में पुलिस ने नाजीम खान मुस्तफा खान व अजहर खान अफसर खान पठाण नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस मामले में सौरभ मनोज नंदेश्वर तथा अशफाक अंसारी नामक दो आरोपियों की तलाश आरंभ कर दी है. दोनों बकरी चोरों के पास से पुलिस ने टाटा सूमो वाहन सहित २० लाख ३ हजार रुचों का माल जब्त किया है. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरी बालाजी एन, अपर पुलिस अधीक्षक, उपविभागीय पुलिस अधिकारी के मार्गदर्शन में बेनोडा के थानेदार मिलिंद सरकटे ने अपने दलबल के साथ की.