बुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

खेत विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट

घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल

बुलडाणा/ दि.30-जिले के अंढेरा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देउलगांव माही में खेत विवाद को लेकर दो गुटों में जबरदस्त मारपीट हुई. मारपीट की घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दोनों गुटों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.
देउलगांव माही स्थित देवल गांव राजा से चिखली राजमार्ग पर शिवाजी किशन मोरजे और रमेश हिम्मतराव मोरजे का सरंभा मोड़ के पास नेशनल हाईवे से सटकर खेत है. दोनों में से एक ने जबरन खेत के 20 गुंठे पर हल चलाया. इस मामले को लेकर दोनों गुटों में कहासुनी हुई. उसके बाद लाठी और गन्ने से जोरदार मारपीट हुई साथ ही एक ट्रैक्टर पर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी. इस झड़प में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें शिवाजी किशन मोरजे, सदाशिव किशन मोरजे, संदीप शिवाजी मोरजे, किरण सदाशिव मौरजे, केतन सदाशिव मोरजे, रंजना शिवाजी मोरजे, संध्या सदाशिव मोरजे गंभीर रूप से घायल हो गए. किसान शिवाजी मोरजे की शिकायत पर आरोपी रमेश हिम्मत मोरजे, सुरेश हिम्मत मोरजे, इसके अलावा मोरजे परिवार के सुरेश, नितेश, प्रशांत, निखिल दिलीप पवार, सुरेश दगडूबा मुसदावाले, नितेश मोरजे, रोहित रमेश मौरजे, ब्रह्मा श्याम लाल जाधव, बबन लक्ष्मण जाधव के खिलाफ धारा 307, 325, 324, 143, 147, 148, 149, 402 के तहत महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 135 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच पुलिस कर रही है.

Back to top button