नागपुर/दि.20- प्राइवेट पार्ट में सोना छुपाकर ला रहे दो लोगों को डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय विमानतल पर पकड़ा गया. जब्त सोना दो किलो होने और उसका दाम लगभग 1 करोड़ रुपए होने की जानकारी सीमा शुल्क विभाग की विशेष जांच शाखा ने दी. पकड़े गए आरोपियों के नाम मो. नाहीद नालबंद (33, हुबली कर्नाटक) और पीर बाबा कलंदर बाबू सा सौदागर (38, हंगल कर्नाटक) है.
यह दोनों दोहा से कतर एयरवेज की फ्लाइट से आये. जांच एजंसी को पहले ही भनक लग गई थी. नागपुर विमानतल पर योजना बनाकर आरोपियों को पकड़ा गया. उनकी चाल से ही अधिकारियों को संशय हो गया था. दोनों की तलाशी लेेने पर छिपाकर रखा गया सोने का पेस्ट जब्त किया गया. आरोपियों के मोबाइल फोन, पासपोर्ट जब्त किे गए हैं. नागपुर में गत जनवरी में 1.73 किलो और फरवरी में 700 ग्राम सोना पकड़ा गया था. पिछले वर्ष की घटनाएं जोड़ ले तो 5 करोड़ का दस किलो सोना जब्त किया गया है.