मुख्य समाचारयवतमाल

यवतमाल में दीवार ढहने से दो की मौत

रालेगांव में 2 युवक बाढ में बहे, पेड में अटककर बचे

 यवतमाल /दि.22– आनंद नगर में 45 लोग फंसे, फडणवीस ने भेजा हेलिकॉप्टर
– बुलढाणा जिले में किसान बाढ के पानी में बहा
जहां गत रोज संभागीय राजस्व आयुक्त कार्यालय द्बारा बाढ व बारिश की वजह से 4 लोगों की मौत होने की जानकारी दी गई थी. वहीं विगत 24 घंटों के दौरान जारी झमाझम बारिश की वजह से घटित हादसों के चलते जनहानि होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. यवतमाल में दीवार ढह जाने के चलते एक महिला सहित दो लोगों की मलबे के नीचे दबकर मौत हो गई. वहीं आनंद नगर तांडाबस्ती में 45 लोग बाढ के पानी में अटके हुए है. जिन्हें बचाने के लिए राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भारतीय वायु सेना के दो हेलिकॉप्टरों को तुरंत यवतमाल के लिए रवाना किया है. ताकि बाढ के पानी में घिरे लोगों को बचाया जा सके.
इसके अलावा रालेगांव में दुपहिया पर सवार होकर ओवर फ्लो रहने वाली पुलिया को पार करने के चक्कर में दो लोग बाढ के पानी में बह गए. जिन्होंने एक पेड को पकडकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. वहीं बुलढाणा जिले में एक किसान के खेत में घुसे बाढ के पानी में बह जाने के समाचार है. ऐसे में सभी ओर आपत्ति व्यवस्थापन पथकों द्बारा राहत एवं बचाव कार्य किए जा रहे है.

Related Articles

Back to top button