अमरावती/दि.20 – विधायक रवि राणा का ड्रीम प्रोजक्ट छत्री तालाब पर्यटन स्थल जल्द ही जनता की सेवा में शुरु होगा. पहले चरण के 25 करोड़ की निधि से किये जाने वाले कामों की विधायक रवि राणा ने जांच करते हुए आगामी तीन महीनों के भीतर काम पूरा करने के निर्देश दिए. जिले के नागरिकों के लिए मनोरंजन व पर्यटन एवं सभी सुविधायुक्त स्थल के रुप में छत्री तालाब के पास निर्माणाधीन छोटे बच्चों के लिए खिलौने, झुले, नौका नयन, ज्येष्ठ नागरिकों के लिए जॉगिंग ट्रैक, सुंदर फूलों के पौधे व वृक्षों वाला बगीचा, म्युझियम, अँफी थियेटर, सायकिलिंग ट्रॅक, पार्किंग, फूडप्लाझा आदि काम तीन महीने के भीतर पूर्ण करने एवं पर्यावरण पूरक होने चाहिए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाने की चेतावनी विधायक रवि राणा ने मनपा अधिकारियों को दी.
इस जांच दौरे मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, उपायुक्त सुरेश पाटील, शहर अभियंता रविन्द्र पवार, प्रोजेक्ट इंचार्ज जीवन सदार, उप अभियंता श्रीरंग तायडे, प्रमोद इंगोले, श्याम टापरे, आनंद जोशी, विवेक देशमुख, नितीन बोरेकर, सचिन भेंडे, मिलिंद कोहले, महेश मुलचंदानी, हर्षल रेवणे, अजय मोरय्या, गौरव आठवले, विक्रम प्रवीण गायकवाड़, अजय बोबडे, शुभम उंबरकर, लकी पिवाल आदि उपस्थित थे.