देश दुनियामुख्य समाचार

महाकाल नगरी में दो किमी का रोप-वे

गडकरी की घोषणा

उज्जैन/दि.15 – देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उज्जैन रेल्वे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक दो किमी का रोप-वे का प्लान घोषित किया. इसके लिए 209 करोड की योजना को मंजूरी दे दी. गडकरी ने कहा कि, रोप-वे से 5 मीनट मेें स्टेशन से महाकाल मंदिर पहुंचा जा सकेंगा. भोले के भक्तों को बडी सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि, उजैन तीर्थक्षेत्र हैं. किंतु यहां मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग संकरे हैं. यातायात की समस्या हो जाती हैं. भाविक ट्रॉफिक जाम में अटक जाते हैं. इसलिए रोप-वे से श्रद्धालु तुरंत महाकाल दर्शन हेतु पहुंच जाएंगे. गडकरी ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इसकी जानकारी दी. टेंडर मंजूर किये गये हैं. उसी प्रकार 2 मार्ग खोजे गये हैं.

Back to top button