अमरावतीमुख्य समाचार

पिस्टल, मैग्जिन के साथ दो जिंदा कारतूस बरामद

दहशत फैलानेवाले दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढे

* फ्रेजरपुरा पुलिस की राजुरा नाका से विद्यापीठ चौक परिसर में कार्रवाई
अमरावती/ दि. 3- फ्रेजरपुरा पुलिस थाने के डीबी स्क्वॉड ने रात 10.30 बजे राजुरा नाका से विद्यापीठ चौक रोड पर दहशत फैलानेवाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यशकुमार गोसावी और संघर्ष फुले के पास से एक देशी पिस्टल, मैग्जिन के साथ दो जिंदा कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मोटर साइकिल समेत 68 हजार रूपए का माल कब्जे में लिया है.
संघर्ष रविंद्र फुले (29, प्रबुध्दनगर, वडाली) व यशकुमार भाउरावजी गोसावी (34, अशोकनगर, नई बस्ती बडनेरा) यह दोनों हथियार के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम है. जानकारी के अनुसार फ्रेजपुरा पुलिस थाने के डीबी स्क्वॉड को गुप्त जानकारी मिली कि दो व्यक्ति मोटर साइकिल पर राजुरा नाका से विद्यापीठ चौक रोड पर देशी पिस्टल अवैध तरीके से रखकर लोगों में दहशत फैला रहे है, ऐसी जानकारी थानेदार गोरखनाथ यादव को देने के बाद पुलिस उप निरीक्षक वाठोरे अपने डीबी स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने रात 10.30 बजे जाल बिछाया. इस दौरान होंडा शाइन मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति राजुरा नाका की ओर से संदेहास्पद तरीके से आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रोककर तलाशी ली. संघर्ष फुले के पीछे मोटर साइकिल पर बैठे यशकुमार गोसावी की जेब से एक देशी पिस्टल बरामद हुई. पिस्टल की मैग्जिन खोलकर देखने पर उसमें दो जिंदा कारतूस दिखाई दिए. 35 हजार रूपए कीमत की के.एफ. 7.65 लिखी पिस्टल, 3 हजार रूपए कीमत के दो जिंदा कारतूस, 3 हजार रूपए कीमत की मोटर साइकिल इस तरह 68 हजार रूपए का माल बरामद किया. दोनों आरोपियों के खिलाफ फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में दफा 3/25, शास्त्र अधिनियम की सहधारा 135 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त दत्तात्रय ढोले के मार्गदर्शन में फ्रेजरपुरा के थानेदार गौरखनाथ जाधव, पुलिस उप निरीक्षक आकाश वाठोडे, डीबी स्क्वॉड प्रमुख सुनील सोलंके, महेंद्र वलके,सागर पंडित, शेखर गायकवाड के दल ने की.

 

 

Back to top button