ट्रैवल्स से दो बदमाशों ने उडायी यात्री की बैग
लाईसेंसवाली रिवाल्वर, ६ कारतूस व रखे थे महत्वपूर्ण दस्तावेज
अमरावती/दि.१६-अमरावती शहर में बीते कई दिनों से बैग चोरी और चेन स्नेचिंग की वारदातें तेजी से सामने आ रही है. शनिवार की सुबह भी बडनेरा के अकोला वाय पाईंट के पास स्थित द्वारका होटल के नजदीक खड़ी ट्रैवल्स बस से दो बदमाशों ने एक यात्री की ट्राली कैनवास बैग को उडा लिया. इस बैग में लाईसेंसवाली रिवाल्वर, बैंक, पोस्ट के महत्वपूर्ण दस्तावेज थे.
मिली जानकारी के अनुसार अलीबाग में डिस्ट्रीक्ट मायनिंग ऑफीसर के रूप में कार्यरत रोशन मेश्राम आदिराज ट्रैवल्स नंबर जीजे-१४ झेढ-०४ से कंबोली हाईवे पनवेल से १५ जनवरी को नागपुर जाने के लिए निकले थे. यह ट्रैवल्स १६ जनवरी शनिवार की सुबह बडनेरा पहुंची. इसके बाद ट्रैवल्स द्वारका होटल अकोला वाय पाईंट पर यात्रियों के फ्रेश होने के लिए रूकी थी. जिसके चलते रोशन मेश्राम भी फ्रेश होने के लिए ट्रैवल्स से नीचे उतरे. फ्रेश होने के बाद जब वे पुन: ट्रैवल्स में चढ़े तो उनको सीट नंबर सात पर रखी हुई ट्राली कैनवास बैग गायब दिखाई दी. इसके बाद रोशन मेश्राम ने तुरंत ट्रैवल्स से नीचे उतरकर द्वारका होटल में लगे सीसीटीवी जांचे तो ३५ से ४० आयुसमूह के दो बदमाश बैग लेकर भागते हुए दिखाई दिए. जिसके बाद रोशन मेश्राम तुरंत बडनेरा पुलिस थाने में शिकायत देने के लिए पहुंचे. शिकायत में उन्होंने बताया कि चोरी गई ट्राली कैनवास बैग में एक लाईसेंसवाली रिवाल्वर, ६ बुलेट कुल ८० हजार रुपए सहित एसबीआई, पीएनबी बैंक व पोस्ट के महत्वपूर्ण दस्तावेज, कपडे, घर के लॉकर व बैंक लॉकर की चाबियां रखी थीं. जिसके बाद बडनेरा पुलिस ने अज्ञात दो बदमाशों के खिलाफ धारा ३७९, ३४ के तहत अपराध दर्ज किया है. मामले की जांच बडनेरा थाने के पुलिस निरीक्षक पंजाब वंजारी के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक प्रवीणकुमार पाटिल कर रहे है.