अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नकली नोट मामले में सातारा से धरे गए और दो आरोपी

आरोपियों की संख्या पहुंची 3 पर

* 100 रुपए की 31 नकली नोटे जब्त
* आरोपियों को 9 जनवरी तक पीसीआर
अमरावती/दि. 8 – विगत 2 जनवरी को अमरावती ग्रामीण पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा ने चांदुर रेलवे शहर में 100 रुपए की नकली नोटे लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद चांदुर रेलवे पुलिस ने मामले की जांच शुरु करते हुए गत रोज सातारा से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चांदुर रेलवे लाया. जिन्हें अदालत में 9 जनवरी तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश जारी किया. इन दोनों आरोपियों के नाम नितिन चंद्रकांत जाधव (28) व सूरज मारोती धस (30, मसूर, तह. कराड, जि. सातारा निवासी) बताए गए है. इसके साथ ही इस मामले में धरे गए कुल आरोपियों की संख्या 3 पर जा पहुंची है.
बता दें कि, ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा के पीएसआई मो. तस्लीम शेख गफूर के पथक ने विगत 2 जनवरी को रात 8.30 बजे के दौरान चांदुर रेलवे शहर के आठवडी बाजार में पेट्रोलिंग करते समय गुप्त सूचना के आधार पर अंकूश गुलाबराव सोनकुंवर (24, सांगुलवाडा तह. चांदुर रेलवे) को 100 रुपए की 7 नकली नोटों के साथ पकडा था. जिसे अदालत ने 9 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया था. अंकुश सोनकुंवर से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर चांदुर रेलवे पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी व दो पुलिस कर्मियों के दल को पुणे व सातारा भेजा गया था. जहां से इस दल ने सातारा निवासी नितिन जाधव व सूरज धस नामक दो आरोपियों को पकडकर उनके पास से 100 रुपए की 31 नकली नोटें जब्त की. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर अमरावती लाया गया. इन दोनों आरोपियों को भी अदालत ने 9 जनवरी तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश जारी किया है. वहीं इन आरोपियों के पकडे जाने से इस बात की संभावना जताई जा रही है कि, संभवत: अमरावती के ग्रामीण इलाकों में नकली नोटे चलानेवाला कोई रैकेट सक्रिय है.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत व एसडीपीओ अनिल पवार के नेतृत्व तथा चांदुर रेलवे पुलिस स्टेशन के थानेदार अजय आकरे के मार्गदर्शन में पीएसआई सुयोग महापूरे, पोहेकां अतुल क्षीरसागर व पोकां प्रदीप पाटिल के पथक द्वारा की गई.

Back to top button