शहर में दो और निजी कोविड अस्पताल खुलेंगे
डॉ. अरूण हरवानी व डॉ. नितीन सोनोने ने मांगी मनपा प्रशासन से अनुमति
-
शेगांव रोड स्थित विनय विला में डॉ. हरवानी व तुलजाभवानी मंगल कार्यालय में डॉ. सोनोने का कोविड हॉस्पिटल बनेगा
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१० – शहर में इस समय बडी तेजी से कोविड पॉजीटिव यानी कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या बढ रही है और सरकारी कोविड अस्पताल सहित शहर के चारों निजी कोविड अस्पतालों में हाउसफुल्लवाली स्थिति है. इस बात के मद्देनजर मनपा प्रशासन ने शहर के अधिक से अधिक डॉक्टरों व अस्पतालों को कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु आगे आने व अपने अस्पतालों में निजी कोविड हॉस्पिटल खोलने का आवाहन किया था. जिसके चलते शहर के ख्यातनाम चिकित्सक डॉ. अरूण हरवानी तथा डॉ. नितीन सोनोने की ओर से मनपा प्रशासन को शेगांव नाका रोड परिसर में निजी कोविड हॉस्पिटल खोलने को लेकर दो अलग-अलग प्रस्ताव मिले है. जिसमें से डॉ. अरूण हरवानी ने शेगांव-रहाटगांव रोड स्थित विनयविला में तथा डॉ. नितीन सोनोने ने इसी मार्ग पर स्थित तुलजाभवानी मंगल कार्यालय में निजी कोविड अस्पताल शुरू करने को लेकर तैयारी दर्शायी है. इस संदर्भ में जानकारी हेतु संपर्क किये जाने पर झेनिथ हॉस्पिटल के संचालक डॉ. अरूण हरवानी ने बताया कि, वे अपने एक अन्य सहयोगी डॉ. स्वप्नील रूद्रकार के साथ मिलकर शेगांव रोड परिसर स्थित विनयविला में ४५ बेड का कोविड अस्पताल खोलना चाह रहे है. यहां पर २० बेड का आयसीयू वॉर्ड बनाया जायेगा. साथ ही २५ कमरों में २५ मरीजों को भरती करने की व्यवस्था होगी. उन्होंने अपनी ओर से तमाम तैयारियां पूरी करने के साथ ही मनपा प्रशासन से इस संदर्भ में अनुमति मांगी है. वहीं दूसरी ओर राठी नगर परिसर में अपना अस्पताल चलानेवाले डॉ. नितीन सोनोने ने अपने सहयोगी डॉ. जयराज किटुकले व डॉ. विनीत साबू के साथ मिलकर शेगांव रोड स्थित तुलजाभवानी मंगल कार्यालय में ४० बेड का निजी कोविड अस्पताल शुरू करने को लेकर मनपा प्रशासन से अनुमति मांगी है. यहां निचली मंजील पर २० बेड का आयसीयू वॉर्ड रहेगा और उपरी मंजील पर २० कमरो में २० मरीजों को भरती करने की व्यवस्था रहेगी. यह दोनों प्रस्ताव फिलहाल मनपा के समक्ष विचाराधीन है और पूरी उम्मीद है कि, आज या कल में इन दोनों प्रस्तावों को मनपा प्रशासन द्वारा अपनी अंतिम अनुमति प्रदान कर दी जाये. इन प्रस्तावों को मंजूरी मिलते ही अमरावती में निजी कोविड अस्पतालों की कुल संख्या ६ हो जायेगी. इसके अलावा भी मनपा द्वारा शहर के कई डॉक्टरों व अस्पतालों से आगे आकर कोविड अस्पताल के तौर पर सेवा देने का आवाहन किया जा रहा है, ताकि शहर में कोरोना संक्रमित मरीजो के इलाज हेतु अधिक से अधिक बेड उपलब्ध हो.