अमरावती/प्रतिनिधि दि.18 – आयुक्तालय क्षेत्र में बढ रही दुपहिया चोरी की वारदातों पर नकेल कसने के लिए सीपी डॉ.आरती सिंह के निर्देशों पर सभी थाना अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने-अपने परिसर मे गश्त लगाने के निर्देश दिये है. वहीं दुपहिया चोरों को जल्द से जल्द पकडने के आदेश दिये है. इसी कडी में सिटी कोतवाली पुलिस ने आज दो मोटरसाइकिल चोरों को हिरासत में लिया.
मिली जानकारी के अनुसार अलीम खान समशेर खान बीते 22 अगस्त की दोपहर में अपनी दुपहिया नंबर एमएच 27/वाय 6871 से खापर्डे बगीचा परिसर में काम के सिलसिले में आये थे. शाम 6.30 बजे काम निपटाने के बाद घर जाने के लिए जब वे बाहर निकले तो उन्हें दुपहिया नजर नहीं आयी. आसपास ढुंढने पर भी दुपहिया का पता नहीं लग पाया. जिसके बाद उन्होंने सिटी कोतवाली थाने जाकर दुपहिया चोरी की शिकायत दर्ज कराई. कोतवाली पुलिस ने धारा 379 के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरु की. इस समय गुप्त सूचना के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने पांढरी गांव निवासी सचिन जाधव और मलकापुर निवासी उमेश उर्फ चाट्या वानखडे को आज हिरासत में लिया और उनके पास से चोरी की दुपहिया नंबर एमएच 27/वाय 6471 जब्त की गई. यह कार्रवाई सीपी डॉ.आरती सिंह, डीसीपी शशिकांत सातव, राजापेठ एसीपी भारत गायकवाड, सिटी कोतवाली थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक निलिमा आरज, दुय्यम पुलिस निरीक्षक विवेक राउत के मार्गदर्शन में पुलिस हेडकाँस्टेबल अब्दुल कलाम अब्दुल कादीर, पंकज खटे, अमोल यादव, विनोद मालवे, इमरान अनवर खान ने की.