अमरावती/प्रतिनिधि दि. 14 – पुलिस आयुक्तालय में बढ रही मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों पर नकेल कसने के लिए पुलिस आयुक्त के निर्देशों पर अपराध शाखा की टीम ने शहर में गश्त लगाना शुरु किया हेै. अपराध शाखा पुलिस ने कल मंगलवार को पंचवटी चौक में जाल बिछाकर दो मोटरसाइकिल चोरों को हिरासत में लिया. आरोपियों के नाम महेंद्र कॉलोनी निवासी निखिल शेंडे व लक्ष्मीनगर निवासी अक्षय ठाकुर बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार शहर में गश्त लगा रहीे अपराध शाखा की टीम को गुप्त खबर मिली थी कि दो लोग चोरी की मोटरसाइकिल लेकर गाडगे नगर के पंचवटी चौक में आने वाले है. उसके बाद अपराध शाखा पुलिस ने पंचवटी चौक में जाल बिछाया. उसके बाद दोनों युवकों को हिरासत में लेकर मोटरसाइकिल के बारे में पूछताछ की और दस्तावेज मांगे, लेकिन दस्तावेज वे पेश नहीं कर पाये. जिसके बाद पुलिस ने वाहनों की जांच की तो पता चला कि गाडगे नगर थाना क्षेत्र से मोटरसािइकल नंबर एमएच 27/एक्यू-1722 और फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल नं. एमएच 27/पीएच 3953 चोरी जाने की बात सामने आयी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाइकिल सहित 80 हजार का माल जब्त किया. इसके बाद आरोपियों को गाडगे नगर पुलिस के हवाले किया गया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक कैलाश पुंडकर के नेतृत्व में पीएसआई नरेशकुमार मुंडे, पुलिस कर्मी राजू आप्पा बाहेनकर, फिरोज खान, सतीश देशमुख, दिनेश नांदे, निवृत्ति काकड ने की.