अमरावतीमुख्य समाचार

दो मोटरसाइकिल आमने सामने भिडी

एक की हालत चिंताजनक, तीन लोग घायल

  • लोणी पुलिस थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती प्रतिनिधि/दि.७ – जिले के नांदगांव खंडेश्वर तहसील में आने वाले लोणी पुलिस थाना क्षेत्र के वदुर से शेलु चौराहे पर गुरुवार की दोपहर 2 बजे के करीब दो मोटरसाइकिलों में आमने सामने जबर्दस्त भीडत हुई. इस हादसे में एक गंभीर तथा तीन लोग घायल हुए है.
मिली जानकारी के अनुसार नांदगांव खंडेश्वर वडगांव मार्ग पर आने वाले वदुर से शेलु चौराहे के मोड पर दो मोटरसाइकिले आमने सामने भीड गई. इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार शिवदास रमेश भोसले (30) और उसकी पत्नी घायल हो गए. दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार सुरजित चंम्पु भोसले (20) और उसका साथी गंभीर रुप से घायल हुआ है. चारों घायलों को अमरावती जिला सामान्य अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है. हादसे में शिवदास भोसले के सिर व चेहरे पर गंभीर चोट आयी है. यहीं नहीं तो शिवदास की अंदर से जुबान भी कट गई है. उसकी हालत काफी चिंताजनक बनी हुई है. घायलों का जिला सामान्य अस्पताल में उपचार चल रहा है.

Back to top button