सतर्कता के चलते पेट्रोलिंग के दौरान आसानी से पकड में आये दो हत्यारोपी
लुंबिनी नगर में युवक की हत्या कर चांदूर रेल्वे जा रहे थे
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – गत रोज फ्रेजरपुरा पुलिस थानांतर्गत कुंभारवाडा परिसर के लुंबिनी नगर में रितेश उर्फ बंटी संतोष बारसे की हत्या करने के बाद दो नाबालिग आरोपी मौके से फरार हो गये थे. जिन्हेें पुलिस निरीक्षक पुंडलीक मेश्राम द्वारा कुछ ही देर बाद चांदूर रेल्वे रोड पर गिरफ्तार कर लिया गया. इस गिरफ्तारी के पीछे एक बेहद दिलचस्प कहानी सामने आयी है.
जानकारी के मुताबिक गत रोज फ्रेजरपुरा के थानेदार पुंडलीक मेश्राम डीबी स्कॉड टीम के साथ पोहरा रोड पर पेट्रोलिंग के लिए निकले थे. इसी समय उन्हें लुंबिनी नगर में एक युवक की हत्या होने की जानकारी वायरलेस पर प्राप्त हुई. ऐसे में थानेदार मेश्राम ने अपनी टीम को वापिस अमरावती की ओर चलने का निर्देश दिया. थानेदा मेश्राम जब अपने वाहन से अमरावती की ओर वापिस आ रहे थे, तब उन्हेें अमरावती की ओर से दो युवक मोटर साईकिल पर सवार होकर चांदूर रेल्वे की ओर जाते दिखे. जिनके मोटर साईकिल का पेट्रोल खत्म हो चुका था, तथा एक दुसरी दुपहिया पर सवार दो अन्य युवकों द्वारा उन्हें टेका (टोचन) देकर धक्का दिया जा रहा था. इस समय थानेदार मेश्राम ने अपना वाहन रोकने के साथ ही इन चारों युवकों को यूं ही पूछताछ करने के लिए रूकवाया. जिसमें से अगली दुपहिया पर सवार युवकों के कपडे पर खून के निशान दिखाई देने से उन्हेें इन लडकों पर संदेह हुआ और उन्होंने चारों की तलाशी ली. जिसमें से अगली दुपहिया पर सवार एक युवक के पास से खून से सना चाकू भी बरामद हुआ. जिसकी वजह से थानेदार मेश्राम ने इन चारोें लडकों को पुलिस जीप में डाला और उन्हें लेकर फ्रेजरपुरा थाने पहुंचे. जहां पर दो युवकों ने तो रितेश बारसे की हत्या करने की बात तुरंत कबूल कर ली. वहीं अन्य दो युवकों ने इस पूरे मामले से अपनी अनभिज्ञता जाहीर करते हुए कहा कि वे तो अपने काम की वजह से चांदूर की ओर जा रहे थे. इस समय रास्ते में दो युवक पेट्रोल खत्म हो जाने की वजह से अपनी बाईक को धक्का मारते दिखे, तो उन्होंने उनकी मदद करने के हिसाब से उन्हें पीछे से टेका दे दिया. पश्चात थानेदार मेश्राम ने हत्या की वारदात में शामिल दोनों लडकों को तुरंत गिरफ्तार करते हुए अन्य दो लोगों को उनका नाम, पता व बयान दर्ज करने के बाद छोड दिया