अमरावतीमुख्य समाचार

१७४ गौवंश जब्ती मामले में दो नामजद

लालखडी परिसर के तीन गोदाम में छिपाकर रखे गये थे जानवर

अमरावती/प्रतिनिधि दि.६ – गत रोज स्थानीय लालखडी परिसर के पन्नीपूरा स्थित तीन गोदामों में छिपाकर रखे गये १७४ गौवंश मवेशी अपराध शाखा व नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन के पथक द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बरामद किये गये थे. करीब १६ लाख रूपये मूल्य के इन जानवरों को गौवंश तस्करी एवं कटाई के लिए यहां पर निर्दयतापूर्वक ठूंस-ठूंसकर इन गोदामों में भरा गया था. जहां उनके हिलने-डुलने की जगह भी नहीं थी और उनके चारे-पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं थी. इस बात की जानकारी मिलते ही शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती qसह के आदेश पर की गई कार्रवाई के बाद सभी गौवंश जानवरों को बरामद कर उन्हें गौरक्षण संस्था में भिजवाया गया. साथ ही इस मामले में अतिक कुरेशी व अनिस खान खानसाहब (दोेनों गवलीपुरा निवासी) के खिलाफ इएचएल की धारा ११ (१), प्राणियोें के साथ निर्दय व्यवहार प्रतिबंध नियम १९६० की धारा ५-अ (२) तथा महाराष्ट्र प्राणी संरक्षण (संशोधित) अधिनियम १९९५ की धारा ५-ब के तहत अपराध दर्ज किया है. बता दें कि, इन दिनों गौवंश की कटाई और गौमांस की बिक्री पर प्रतिबंध रहने के बावजूद अमरावती शहर सहित जिले में आये दिन बडे पैमाने पर ऐसे मामले उजागर होते है और रोजाना जिले के किसी न किसी हिस्से में चोरी-छिपे होनेवाली गौवंश तस्करी पकडी जाती है. हाल-फिलहाल के दिनों में गत रोज ही कार्रवाई में पहली बार एक साथ १७४ गौवंश जानवर पकडे गये है. जिन्हें चोरी-छिपे ढंग से लाकर कटाई हेतु तीन गोदामों में छिपाकर रखा गया था. पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से जहां एक ओर शहर में हडकंप मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर १७४ गौवंश जानवरों को जीवनदान मिलने से गौप्रमियों में हर्ष की लहर व्याप्त है. बॉ्नस * कुछ जानवरों की स्थिति गंभीर पता चला है कि, गत रोज बरामद किये गये १७४ गौवंश जानवरों में से कई जानवरों की विगत कुछ दिनों से भूखे-प्यासे रखे जाने के चलते हालत खराब हो गयी है, और वे मरणासन्न अवस्था में है. ऐसे में गौरक्षण में लाकर रखे गये इन सभी जानवरों का मनपा के पशु वैद्यकीय अधिकारी डॉ. सचिन बोंद्रे की देखरेख में समूचित इलाज जारी है.

Related Articles

Back to top button