अमरावती /दि.10- गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित सेंधमारी के मामले की जांच करते हुए शहर पुलिस आयुक्तालय की अपराध शाखा यूनिट क्रमांक-2 ने गुप्त सूचना के आधार पर पंचवटी चौक परिसर से साहिल कैलास राउत (21, गांधी आश्रम) तथा कुशाल रामू मसराम (26, गांधी आश्रम) नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से 74 हजार 300 रुपए मूल्य का चोरी का माल भी बरामद किया गया. इसके साथ ही इन दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान शहर के गाडगे नगर, बडनेरा, राजापेठ व खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी व सेंधमारी की 7 वारदातों को लेकर कबूली दी.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल व सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा यूनिट क्रमांक-2 के पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले के नेतृत्व में एपीआई महेश इंगोले, पीएसआई राजकिरण येवले, एएसआई राजेंद्र काले, पोहेकां जावेद अहमद व दीपक सुंदरकर, नापोकां गजानन ढेवले, एजाज शाह, संग्राम भोजने, पोकां चेतन कराडे, राजीक रायलीवाले, योगेश पवार एवं चालक पोकां गजानन लूटे के पथक द्बारा की गई.