अमरावती/दि.१४– जिले के तिवसा तहसील में आनेवाले शेंदोला बुदु्रक गांव से बहनेवाली सूर्यगंगा नदी में तैरने के लिए गए दो लोगों की पानी की गहरायी में डूबने से मौत हो गई. यह घटना सोमवार की दोपहर ३ बजे के करीब सामने आयी. इस घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. अमरावती रेस्क्यू टीम की मदद से दोनों के शव नदी के पानी से बाहर निकालकर जिला सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मिली जानकारी के अनुसार नागपुर शहर में रहनेवाले गजानन गजबे (४०) और उसका दोस्त सूरज शेंदोला बुद्रुक गांव में अपनी मां से मिलने के लिए आया था. गजानन गजबे का मूल गांव शेंदोला बुद्रुक है.
इसीलिए वह अपने दोस्त के साथ यहां पर आया था. बीते कुछ दिनों से तहसील में मूसलाधार बारिश होने से नदी नाले उफान पर बह रहे है. जिसके चलते ग्रामीण इलाकों में रहनेवाले अधिकतर युवक नदी में तैरने के लिए जा रहे है. लेकिन नदी पर तैरने के लिए जाने का उत्साह जान पर आन पड़ेगा इस बात से दोनों बेखबर थे. गजानन गजबे और उसका दोस्त सूरज आज गांव से बहनेवाली सूर्यगंगा नदी के पानी में तैरने के लिए पहुंचे और जैसे ही दोनों ने नदी के पानी में छलांक लगायी, वे नदी के पानी की गहरायी में डूब गए. दोनों ने काफी देर तक गहरे पानी से निकलने का प्रयास किया लेकिन वे विफल साबित हुए. नदी के पानी की गहरायी में डूबने से दोनों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही नांदगांव पेठ पुलिस ने अमरावती की रेस्क्यू टीम को सूचना दी. अमरावती की रेस्क्यू टीम ने तुरंत घटनास्थल पहुंचकर नदी के गहरे पानी में समाए दोनों के शव बाहर निकाले और पोस्टमार्टम के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भेज दिया.