बुलढाणामुख्य समाचार

रेल कर्मचारी समेत दो लोगों की ट्रेन की टक्कर लगने से मौत

चांदूर बिस्वा रेलवे स्टेशन की घटना

बुलढाणा/प्रतिनिधि दि.14 – रेलवे में कार्यरत पॉईंटस्मैन व अन्य एक इस तरह दो लोगों की रेलवे का धक्का लगने से मृत्यु होने की घटना 12 मई की रात के दौरान चांदूर बिस्वा स्टेशन के पास घटीत हुई. पॉईटस्मैन के रुप में कार्यरत माणिक रामभाऊ हिवराले (59, दिघी) यह रेलवे का काम कर रहे थे. उन्हें डाउन बाजू से आने वाली मालगाडी ने उडाया, जिसमें उनकी मौत हो गई. उसी समय श्रीराम जवाहरलाल दसोरा (45, चांदूर बिस्वा) की मालगाडी की टक्कर लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस तरह चांदूर बिस्वा रेलवे स्टेशन के पास मालगाडी की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई.

Back to top button